एक शिक्षक के रूप में अपनी योग्यता और हुनर को बेसिक शिक्षा के सर्वांगीण विकास में योगदान देकर एक विशिष्ट मुकाम देंI
आज से मिशन अभ्युदय द्वारा MARG यानी MISSION ABHYUDAYA RESOURCE GROUP की शुरुवात की जा रही है। जिसके अंतर्गत एक शिक्षक के रूप में हमारे अन्दर निहित 150 से अधिक दक्षताओं को वर्गीकृत कर प्रथम चरण में 41 विशेषज्ञों के समूह तैयार किए गये हैं। विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए .pdf अथवा 9453162878 पर व्हाट्सएप मैसेज करें।
मिशन द्वारा पहली बार शिक्षकों की योग्यता, दक्षता और उनकी रूचि के विषयों पर आधारित समूह तैयार किये जा रहे हैं। आप सभी से यह निवेदन है कि आप उसी समूह से जुड़ें जिसमें आप सबसे ज्यादा दक्ष हों, आपकी उसमें रूचि सबसे अधिक हो और आप उसमें सबसे अधिक योगदान कर सकें।
सूची अपनी इच्छित योग्यता को चुनकर चित्र के उपर दिए गये लिंक पर क्लिक करके समूह से जुड़कर एक शिक्षक के रूप में अपनी योग्यता और हुनर को बेसिक शिक्षा के सर्वांगीण विकास में योगदान दें।नोट : एक शिक्षक अधिकतम तीन समूह (3 GROUPS) से ही जुड़ सकते हैं ।
इस pdf अथवा लिंक को आप अपने साथी शिक्षकों को व्यक्तिगत भेजकर उन्हें जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। समूह से जुड़ने के लिंक कल तक सक्रिय रहेंगे।
धन्यवाद ।
-प्रेम वर्मा (संस्थापक मिशन अभ्युदय)
Thanks for reading: MISSION ABHYUDAYA (MARG) SKILL SHARE ORIENTATION PROGRAM, Sorry, my English is bad:)